Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने समझौते के दबाव में खाया जहर

शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने समझौते के दबाव में खाया जहर

By on April 15, 2025 0 103 Views

चकराता थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षक ने बगीचे में काम करने आई एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बताया गया है कि तहरीर दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक ने पीड़ित परिवार पर लगातार समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस मानसिक दबाव से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. समय रहते पीड़िता के परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.

फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में युवती के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.