Breaking News

अपने जन्म दिन पर लगाया रक्तदान शिविर।

By on December 10, 2022 0 301 Views

कालाढूंगी। संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने अपने जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर अन्य लोगों को भी संदेश दिया। कालाढूंगी रामलीला मैदान में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में खुद मयंक गुप्ता ने रक्तदान किया साथ ही कालाढूंगी पुलिस के कई जवानों एवं दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।
इससे पहले थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान मयंक गुप्ता ने कहा कि इस तरह की सोच हर युवा को रखनी होगी, ताकि हमारा दिया हुआ यह रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके। यहां सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल रक्तकोष हल्द्वानी की टीम ने आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए रक्त एकत्र किया।
रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक लालकुआं द्वारा अपना सहयोग किया गया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष मयंक गुप्ता, अमित अग्रवाल, निखिलेश जोशी, पंकज पडलिया, रेखा गुप्ता, चिक्तासा टीम में डा, सीएस हयांकी, अंजली सिंह, सरिता रावत, बिशन सिंह, गिरीश मोमी उमेश चंद्र, बैंक से ऑपरेशन मैनेजर रवि कुमार, शाखा प्रबंधक दीपक पाठक, भावना कड़ाकोटी, दर्शन सिंह आदि उपस्थित रहे।