Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • कालाढूंगी प्रशासन ने किया भूकंप से बचाव का माकड्रिल।

कालाढूंगी प्रशासन ने किया भूकंप से बचाव का माकड्रिल।

By on December 14, 2022 0 126 Views

कालाढूंगी बुधवार की सुबह कालाढूंगी में प्रशासन ने भूकंप से बचाव का मॉकड्रिल किया। भूकंप आने से राजकीय इंटर कॉलेज की आवासी कालौनी में कई भवनों के क्षतिग्रस्त होने से कई लोग घायल भी हो गए।
करीब 19 लोग इमारत में फंस गए, जिन्हे रेस्क्यू कर निकाला गया। भूकंप की सूचना मिलते ही एसडीएम रेखा कोहली ने जिले के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर ब्रिगेड तुरंत मौके की तरफ दौड़े और राहत बचाव कार्य में जुट गए। राहत कर्मियों ने गंभीर घायलों को भवनों से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जबकि मामूली घायलों को तहसील में बने राहत शिविर में पहुंचाया।
आपदा, पुलिस, राजस्व समेत विभिन्न विभागों ने भूकंप मॉकड्रिल कर राहत और बचाव को लेकर तैयारी की। सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बहरहाल यह माकड्रिल था, और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ था। इस दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, विद्युत एसडीओ दीपक पाठक आदि उपस्थित रहे।