
आरोपी टीचर की वापसी न्युक्त ना करने के लिए ज्ञापन दिया।
कोटाबाग। (शाकिर हुसैन)आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कोटाबाग में 13 नवम्बर 2020 को विद्यालय के छात्र मनदीप नेगी ने शिक्षक भवतोष भट्ट के मानसिक उत्पीड़न पर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसके परिवारजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी शिक्षक को जस्सा गाजा अटैच कर दिया गया। जिसके बाद कोरोना महामारी के चलते विद्यालय बंद कर दिए गए थे। मनदीप के छोटे भाई संदीप हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर इस वर्ष आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रवेश ले रहा है, जिसके चलते मनदीप के पिता देवेंद्र नेगी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को ज्ञापन शौप आरोपी शिक्षक के स्कूल में वापसी न करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक द्वारा मेरे होनहार बेटे को मानसिक उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। अब वह इस सदमे को दोबारा बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, उनका कहना है कि उनका छोटा बेटा संदीप विद्यालय में प्रवेश ले रहा है, इसीलिए उस आरोपी शिक्षक को इस विद्यालय में पुनः वापसी ना कराए जाएं। उन्होंने कहा अगर उसकी वापसी कराई जाती है, और कोई भी घटना होती है, तो इसके लिए पूर्णरूप से शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा। ज्ञापन देने वालों में मृतक छात्र मनदीप के पिता देवेंद्र नेगी, ध्यान सिंह नेगी, थान सिंह सुयाल जी मौजूद रहे।