
PM मोदी से मुलाकात से पहले मंत्रियों को भी कराना होगा RTPCR टेस्ट, कोविड से बचाव को लेकर बड़ा फैसला
दिल्ली: देशभर में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बड़ा फैसला लिया गया है, लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले मंत्रियों के लिए भी RT-PCR (कोविड टेस्ट) अनिवार्य कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये फैसला सावधानी और सुरक्षा के तहत लिया गया है, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण से बचा जा सके.
दरअसल, बता दें कि कल शाम पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर विदेश से लौटे डेलिगेशन ने मुलाकात की थी, लिहाजा डेलिगेशन के सदस्यों के लिए भी कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य किया गया था. ये कदम सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उठाया गया था.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और प्रमुख पदाधिकारी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक महत्वपूर्ण बैठक में मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को कोविड-19 का टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है. पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले सभी को कोरोना की रिपोर्ट पेश करनी होगी.