Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • आशिक के साथ रंगरलियाँ मना रही थी तीन बच्चों की माँ, पति ने आशिक को खंभे से बांधकर पीटा, फिर पंचायत ने किया ये काम…

आशिक के साथ रंगरलियाँ मना रही थी तीन बच्चों की माँ, पति ने आशिक को खंभे से बांधकर पीटा, फिर पंचायत ने किया ये काम…

By on December 20, 2022 0 205 Views

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा में एक हैरतंगेज वारदारत सामने आयी है. यहां एक नारायणपुर थाना क्षेत्र के परास गांव में एक युवक तीन बच्चों की मां के साथ चोरी छुपे रंगरेलियां मना रहा था. लेकिन महिला के पति ने उसे पत्नी के आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद उसने गांव वालों के साथ मिलकर आरोपी युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह से मारपीट की. इसके बाद पत्नी के मायके वालों को बुला कर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. हालांकि इस मामले में किसी ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान भादवा बेलाटांड़ के रहने वाले मुकेश सिंह के रूप में हुई है. वह परास गांव में रहने वाली 3 बच्चों की मां के प्रेम प्रसंग में था. आरोपी का करीब चार चार साल से अवैध संबंध था. इसी जानकारी महिला के पति को भी लगातार मिल रही थी. लेकिन वह इन्हें रंगे हाथ पकड़ना चाहता था. इसी बीच शुक्रवार की देर रात जैसे ही आरोपी मुकेश प्रेमिका से मिलने उसके घर आया और दोनों कमरे में गए, पहले से सजग युवक ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला के पति ने आरोपी की जमकर पिटाई की. इसके बाद गांव वालों के सहयोग से उसने आरोपी को बिजली के खंभे से बांध दिया.

पत्नी के परिजनों को भी बुलाया

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद उसके पति ने एक तरफ तो आरोपी युवक की पिटाई की, लेकिन साथ ही अपने ससुराल वालों को भी बुला लिया. उनके आने के बाद गांव में पंचायत बैठी. इसमें पति ने अपने ससुराल वालों को पत्नी की करतूत बताई और फिर पंचायत ने उन्हें अपनी बेटी को समझाने के लिए कहा. वहीं आरोपी को दोबारा इस गांव में नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

गांव वालों ने महिला को भी पीटा

पंचायत में महिला को लाने से पहले उसके पति और गांव वालों ने महिला की भी पिटाई की. वहीं सूचना पाकर आए महिला के परिजन भी उसकी करतूत से शर्मसार थे. उन्होंने भी उसे बुरा भला कहा. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक की परास गांव में रिश्तेदारी है. वह अक्सर अपनी रिश्तेदारी में आता था. यहीं पर उसकी महिला से नजदीकियां बढ़ी और उसके अवैध संबंध बन गए.