
रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार
रामनगर । रामनगर के पीरुमदारा में स्थित पीपलसाना गांव में उप प्रधान जसवंत सिंह द्वारा अपने खेत में अफीम की अवैध खेती किए जाने की गोपनीय सूचना स्थानीय माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा इस अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए मामले की तहकीकात की गई तथा जिला प्रशासन के प्राधिकारियों के माध्यम से उसकी भूमि की पैमाईश कराकर अभियुक्त का उक्त भूमि में स्वामित्व होना ज्ञात हुआ और उसके द्वारा अवैध अफीम की खेती करना पाया गया। जिस क्रम में दि0 डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल(नोडल अधिकारी ANTF, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व मे ANTF, SOG व थाना पुलिस टीम द्वारा सक्षम न्यायालय से निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सर्च वारंट लेकर उप प्रधान के ठिकानों में दबिश दी गई तथा उप प्रधान द्वारा अफीम की अवैध खेती करने की गतिविधि में संलिप्त होना पाया गया। पुलिस द्वारा अभि0 जसवंत सिंह पुत्र भजन सिंह नि0- पीपलसाना हल्दूआ थाना- रामनगर जिला नैनीताल उम्र- 55 वर्ष को उसके खेत से अफीम के पौधो की अवैध खेती करने पर गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0- 102/25 धारा-8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।