
भोटियापड़ाव क्षेत्र में धारदार चाकू से हमला करने वाले शातिर मोहनिया और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हल्द्वानी। भोटियापड़ाव क्षेत्र में धारदार चाकू से हमला करने वाले की वारदात में शामिल शातिर मोहनिया और उसके साथी को गिरफ्तार किया।
पुष्पा देवी पत्नी विक्रम सिह मेहरा ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि वादिनी के पुत्र त्रिलोक सिह मेहरा पुत्र विक्रम सिह मेहरा निवासी टनकपुर रोड वार्ड न0 14, जवाहर नगर हल्द्वानी को सायं के समय किसी काम से रोडवेज स्टेशन की तरफ जाते हुए 02 नामजदों द्वारा रोडवेज स्टेशन, शमा होटल के सामने जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया गया जिससे उसके बेटे को गंभीर चोट आई और जिसे सुशीला तिवारी में भर्ती किया गया है। वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0–110/2025 धारा 109 बीएनएस बनाम महेन्द्र सिह व नवीन पटवाल के पंजीकृत कर तफ्तीश उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिन निर्देशों के क्रम में प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त दोनो अभियुक्तगणो को जवाहर नगर को जाने वाले रेलवे क्रॉसिग, रेलवे कालोनी के पास से घटना में प्रयुक्त दो स्लाइडिंग सार्प ब्लैक वाले MILES PN1801 कम्पनी के चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । घटना में शामिल आरोपी मोहनिया शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी यह कई मामलों में जेल जा चुका है।