Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • अमृत महोत्सव पर हुआ दौड़ का आयोजन।

अमृत महोत्सव पर हुआ दौड़ का आयोजन।

By on September 11, 2021 0 268 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्तस्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर फिट इंडिया स्वाधीनता की दौड़ का आयोजन नोडल अधिकारी डा, हरीश चंद्र जोशी द्वारा किया गया।

इस दौरान द्वितीय छात्र वर्ग में मोहित शाह प्रथम, मनोज बोरा ने द्वितीय तथा धीरेन्द्र नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में बबीता प्रथम रही जबकि द्वितीय रितु तथा तृतीय नीशा बोरा रही। इसके अलावा अध्यापक वर्ग में आलोक पांडे प्रथम, धर्मेंद्र नेगी द्वितीय तथा तथा विनोद कुमार उनियाल तृतीय स्थान पर रहे।
प्रोफेसर नवीन भगत द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आगाज किया गया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि फिट रहने के लिए व्यायाम, दौड़ आवश्यक है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तष्क का वास होता है।
कार्यक्रम में डा, दिनेश व्यास, डा, भावना जोशी, डा, सत्यनन्दन भगत, डा, विनीता बिष्ट, डा, आलोक पांडे, डा, विनोद उनियाल, धर्मेंद्र नेगी, भुवन भट्ट, गोधन सिंह, गुंजन पांडे, मनीषा, नेहा, प्रियंका, चेतना, कनक, नितेश, अंकित आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। यहां मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव का समापन गांधी जयंती के अवसर पर होगा।