Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड में सीसीटीवी की निगरानी में होगी निकाय चुनाव की मतगणना, हाईकोर्ट ने निस्तारित की याचिका, 25 जनवरी को होगी मतगणना

उत्तराखंड में सीसीटीवी की निगरानी में होगी निकाय चुनाव की मतगणना, हाईकोर्ट ने निस्तारित की याचिका, 25 जनवरी को होगी मतगणना

By on January 13, 2025 0 157 Views

नैनीताल: उत्तराखंड में निकाय चुनावों में वोटों की गिनती यानी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी. राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में इस आशय की जानकारी दी गई. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद की मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में किए जाने की मांग को लेकर दायर उमा पंवार गुप्ता की याचिका निस्तारित कर दी है.

कोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार ने रखा पक्ष

नैनीताल हाईकोर्ट न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ ने 10 जनवरी को याचिका निस्तारित कर दी थी. याचिका में मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष पद की मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करने की मांग की गई थी. इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि निकाय चुनावों की मतगणना पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरे में की जाती है. निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता संजय भट्ट ने इस आशय का पूर्व में जारी आदेश भी कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद याचिका निस्तारित कर दी.

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. जिसके तहत आगामी 23 जनवरी को वोटिंग तो 25 जनवरी मतगणना होगी. ऐसे में वोटिंग को लेकर कुछ ही दिन बचे हैं. लिहाजा, सभी दलों के प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क में जुटे नजर आ रहे हैं. प्रत्याशी वोटरों को रिझाने और लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. जिससे शहरी और नगरीय इलाका चुनावी माहौल में रंगा दिख रहा है. हर गली मोहल्ले में तमाम पार्टियों के झंडे और पोस्टर नजर आ रहे हैं.