
रामनगर क्यों बना जामनगर, वाहनों का बढते दबाव के कारण हो रही है जाम की समस्या
रामनगर। रामनगर में बढ़ते ट्रैफिक से जाम की समस्या से स्थानीय लोगों के साथ कॉर्बेट भ्रमण करने वाले पर्यटकों को भी घंटों तक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि रामनगर में बढ़ते जाम की समस्या से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर में जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन हर वर्ष अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाता है लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया। नगरपालिका प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन भी इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाया, यहां आय दिन लगने वाले जाम से लोगो को घंटों परेशानी को सामना करना पड़ता हैं। शहर में बढ़ता अतिक्रमण, बढ़ते टेम्पो, ई रिक्शे भी इसका मुख्य कारण है। इसके चालक नियमानुसार इन का संचालन नहीं करते इन्हें जहा जगह मिलती है बस जबरन निकलने का प्रयास करते हैं, इसके अलावा भवानीगंज से लेकर लखनपुर तक वाहन चालकों द्वारा कही भी वाहनों को खड़ा कर देना । वहीं ट्रॉफिक पुलिस का इन मुख्य मार्गों पर ट्रॉफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही न करना, भी जाम का मुख्य कारण है। आखिर कब तक रामनगर की जनता को इस जाम से निजात मिल सकेगी।