Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • धाकड़ धामी, धाकड़ सरकार, मोदी के सपने करेंगे धामी साकार, पहले मिलेगा अग्निवीरों को रोजगार…

धाकड़ धामी, धाकड़ सरकार, मोदी के सपने करेंगे धामी साकार, पहले मिलेगा अग्निवीरों को रोजगार…

By on June 27, 2022 0 116 Views

देहरादून: इस वक़्त पूरे देश मे अग्निपथ योजना की चर्चा है आपको बता दें भारत सरकार ने तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लांच की थी इस योजना को लेकर देश के कई राज्‍यों में उग्र विरोध प्रदर्शन भी किए गए और अभी भी कई जगह जारी हैं  इस योजना को लेकर सरकार का उद्देश्‍य ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भारत के युवाओं को आर्म्ड फोर्सेस में बतौर अग्निवीर सेवा का मौका देने का है। लेकिन विपक्ष ये तर्क दे रहा है की जब अग्निवीर 4 साल बाद जब फौज से वापिस आएगा तो क्या करेगा। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी धामी पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करके ये बात साफ कर चुके हैं कि सेना में सेवा देने के बाद अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द नियमावली बनाएगी। राज्य सरकार पुलिस, आपदा प्रबंधन, चारधाम प्रबंधन समेत उन सभी सरकारी विभागों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां के लिए वे उपयोगी होंगे।

वहीं सीएम धामी ने अब ये भी ऐलान कर दिया है की अग्निवीरों को हर क्षेत्र में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। सरकारी के साथ ही निजी कंपनियों में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता के साथ नौकरी पर लगाने का आश्वासन सीएम ने दे दिया है । उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना आने वाले समय में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगी। सेना पहले की तरह ही कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री के मुताबिक सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए तो अग्निपथ योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होने वाली है। इस योजना के ऐलान के बाद मुझे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से युवाओं के संदेश मिल रहे हैं जिनमें उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस योजना को लेकर देश का युवा अत्यंत उत्साहित है। वहीं कांग्रेस इस योजना को बेकार बता रही है कांग्रेस का कहना है की किसी प्रदेश ने अब तक पूर्व फ़ौजिओ को रोजगार नहीं दिया कहना बहुत आसान है की अग्नीवीरों को रोजगार मिलेगा लेकिन उनकी शैक्षिक योग्यता का क्या होगा। कांग्रेस ये भी तर्क दे रही है की उत्तराखंड मे प्राइवेट सेक्टर ही नहीं हैं तो पुष्कर सिंह धामी अग्नीवीरों को कहाँ नौकरी दिलवाएँगे वहीं कांग्रेस अब कौशल विकास योजना पर भी सवाल उठा रही है। इसी को लेकर कल पूरे देश मे कांग्रेस कल सत्याग्रह आंदोलन करने वाली है और इस योजना का विराध करने वाली है। वहीं बीजेपी का कहना है की कांग्रेस देश के युवाओं को गुमराह कर रही है जबकि ये योजना युवाओं के लिए अच्छी पहल है बीजेपी का कहना है की कांग्रेस हमेशा से ही सेना का अपमान करती आई है और अब भी कर रही है।