Breaking News
  • Home
  • धार्मिक
  • जल्द शुरू होगी चारों धामों की पैदल यात्रा, पौराणिक काल के रास्ते से आ – जा, सकेंगे श्रद्धालु, पढ़िये पूरी खबर…

जल्द शुरू होगी चारों धामों की पैदल यात्रा, पौराणिक काल के रास्ते से आ – जा, सकेंगे श्रद्धालु, पढ़िये पूरी खबर…

By on November 13, 2021 0 301 Views

देहरादून: उत्तराखंड के चारों धामों की पैदल यात्रा जल्द ही श्रद्धालु पौराणिक काल के पैदल मार्ग से कर सकेंगे। करीब 1200 किमी के इस पैदल ट्रैक को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस पौराणिक मार्ग पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी। श्रद्धालु 55 से 60 दिन के भीतर चारों धामों की पैदल यात्रा पूरी कर सकेंगे।

ऋषिकेश से शुरू की पैदल यात्रा

उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड व ट्रैक द हिमालया ने चारों धामों के पौराणिक मार्ग को पुनर्जीवित (री-ट्रेस) करने के लिए ऋषिकेश से पैदल यात्रा शुरू की है। 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास से दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश पंत ने बताया कि अभियान दिसंबर माह के अंत में समाप्त किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

पौराणिक पैदल मार्ग पर विकसित की जाएंगी सुविधाएं
पूरे अभियान पर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के साथ ही किताब भी प्रकाशित की जाएगी। अभियान दल ने इस पौराणिक मार्ग से यमुनोत्री तक का पैदल सफर पूरा कर लिया है। पंत ने बताया कि यह ट्रैक करीब 1200 किमी मीटर का है। पुनर्जीवित (री-ट्रेस) करने के बाद इस पौराणिक पैदल मार्ग पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

होम स्टे को किया जाएगा प्रमोट
यहां होम स्टे को प्रमोट किया जाएगा। पंत ने बताया कि इस मुख्य पैदल मार्ग को पुनर्जीवित करने के बाद हिमालय क्षेत्र के अन्य ट्रैकों को पुनर्जीवित कर इस मुख्य ट्रैक में शामिल किया जाएगा। श्रद्धालु इस पौराणिक पैदल मार्ग से चारों धामों की यात्रा 55 से 60 दिन में पूरी कर सकेंगे।