- Home
- उत्तराखण्ड
- विधायक भगत ने आर्थिक सहायता के चैक वितरण किए।

विधायक भगत ने आर्थिक सहायता के चैक वितरण किए।
कालाढुंगी। तहसील में विधायक बंशीधर भगत ने 2 लाख 50 हजार के 50चैक वितरण किए।शनिवार को कालाढूंगी तहसील में विधायक बनशीधर भगत ने सरकार से सहायता के रूप में मिलने वाली धन राशि के 2 लाख 50 हजार के 50 चैक वितरण किए। इस दौरान भगत ने बताया कि
सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता के दो लाख पचास हजार धनराशि के 50 गरीब निर्धन, व बीमार ,लोगो को चैक वितरण किए।उन्होंने कहा ये धन राशि भाजपा सरकार द्वारा समय समय पर जनता को प्रधान की जाती है।इस दौरान उप जिलाधिकारी रेखा कोहली , तहसीलदार प्रियंका रानी,से नयाब तहसीलदार ,युगल किशोर ,पटवारी, मीना कोहली,नाजिर बिना रौतेला, प्रवीण शर्मा राजस्व निरीक्षक जाहिद हसन,फैजान खान, पटवारी मीना कोहली,अरुण देवरानी,गोविंद अधिकारी, विनोद चोपड़ा, इमरान खान,सुरेंद्र चौहान, इस दौरान भाजपा मण्डल, अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी,व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी, विनोद बुडलाकोटी,कैलाश बुडलाकोटी,भगवान कुमटिया, जसविंद्र सिंह,मोहन खोलिया,शाकिर हुसैन,आदि मौजूद थे।