Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • कोसी नदी में गुप्त छापेमारी, डीएफओ-एसडीओ ने खुद संभाली कमान, फील्डरों की पोल खुली, मौके पर 6 वाहन जब्त किये।

कोसी नदी में गुप्त छापेमारी, डीएफओ-एसडीओ ने खुद संभाली कमान, फील्डरों की पोल खुली, मौके पर 6 वाहन जब्त किये।

By on February 11, 2025 0 72 Views

उत्तराखंड:रामनगर की कोसी नदी में अवैध खनन को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई, लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग था। फील्डरों को चकमा देकर खुद डीएफओ और एसडीओ बाइक पर सवार होकर जंगल के रास्ते से मौके पर पहुंचे, जहां अवैध खनन का खेल चल रहा था।

फील्डरों को भनक तक नहीं लगी।

आमतौर पर फील्ड स्टाफ की जिम्मेदारी होती है कि वे अवैध खनन पर नजर रखें, लेकिन जब बड़े अधिकारी ही उन पर भरोसा न करें तो समझिए कि खेल गड़बड़ है। डीएफओ और एसडीओ ने अपने ही कर्मचारियों को नजरअंदाज कर खुद मोर्चा संभाला और छापेमारी के दौरान 6 वाहन जब्त किए।

व्हाट्सएप ग्रुप से हो रही थी ‘फील्डिंग’, मोबाइल भी जब्त।

जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ— खनन माफिया के साथ सांठगांठ का शक गहराने लगा है। सूत्रों के मुताबिक, खनन माफिया के फिल्डर का एक गुप्त व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए खनन की लोकेशन और अधिकारियों की

इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या ये फील्डर खनन माफिया से मिले हुए थे? अगर हां, तो किन-किन अधिकारियों की इसमें संलिप्तता है? इस मामले में बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।