Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • घर के चबूतरे पर बुलड़ोजर चलता देख सदमे से वृद्ध की मौत ! परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार…

घर के चबूतरे पर बुलड़ोजर चलता देख सदमे से वृद्ध की मौत ! परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार…

By on July 5, 2022 0 180 Views

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली के गांव बहावड़ी में राजस्व टीम द्वारा जेसीबी से अवैध कब्जा हटवाने के दौरान वृद्ध हरदम सिंघ (90) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। गांव प्रधान ने डीएम से एक व्यक्ति द्वारा गांव के मुख्य रास्ते पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर पुलिस के साथ कब्जा हटाने गई राजस्व टीम की कार्रवाई देख वृद्ध की हृदयगति रुकने से मौत हो गई।

चबूतरा बनाकर किया अवैध कब्जा
शामली के बहावड़ी गांव में हरदम सिंघ के भाई ओमपाल सिंह के घर के बाहर चबूतरा बनाया गया था। वह गांव के मुख्य रास्ते पर था। गांव प्रधान निर्मला देवी ने कुछ दिन पहले डीएम जसजीत कौर से गांव के मुख्य रास्ते पर ओमपाल सिंह के घर के बाहर बनाए चबूतरे को अवैध कब्जा बताकर शिकायत की थी।

ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस के साथ राजस्व टीम कब्जा हटाने गई थी। भाई के घर के बाहर चबूतरे पर राजस्व टीम की बुलड़ोजर द्वारा कार्रवाई देख हरदम सिंघ की हृदयगति रुकने लगी। हृदयगति रुकने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने राजस्व टीम और प्रधान को जिम्मेदार बताया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।