
अनियंत्रित होकर घर की गैलरी में गिरी कार, चार लोग घायल
पौड़ी से हादसे की खबर सामने आ रही है. हादसा कोटद्वार रोड पर बुआखाल के पास का है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर घर की गैलरी में जा गिरी. हादसे में कार सवार 4 लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार बुआखाल के पास अचानक एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे स्थित एक गैलरी में जा गिरी. इस दौरान वहां खड़े वाहन भी कार की चपेट में आ गए. जिस वजह से अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई व्यक्ति नहीं मौजूद था. हादसे में कार सवार चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
घायलों की चीख-पुकार और कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. फिल्हाल सभी लोगों को पौड़ी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.