Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल का आयोजन।

अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल का आयोजन।

By on December 28, 2022 0 210 Views

कालाढूंगी। कालाढूंगी के नयागांव स्थित अमर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें चैंपियन शिप पर नानक हाउस ने कब्जा कर लिया। उक्त स्कूल में तीन दिवसीय खेलों में वालीबॉल, फुटबॉल, खो,खो, एथलीट आदि खेलों का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स फीएस्टा के तहत आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता में वालीबॉल बालक वर्ग नानक हाउस प्रथम, बालिका वर्ग में सर सय्यद हाउस प्रथम रहे। जबकि खो,खो बालक वर्ग में नानक हाउस प्रथम, बालिका वर्ग में सर सय्यद हाउस प्रथम रहे। सभी विजेता व उप विजेता बच्चों को स्कूल चेयरमैन विजय कुमार खन्ना, संरक्षक नीलम खन्ना, सचिव अनिकेत खन्ना, प्रबंधक टीना खन्ना, प्रधानाचार्या डा, एसआई खान ने ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी स्कूल की प्रबंधन टीम ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि, पढ़ाई के साथ खेलों का महत्व भी है, खेलों के माध्यम से भी हजारों युवा अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य के लिए तैयारी करते रहें। खेलों को संपन्न कराने में कपिल पांडे, राजेश गोला, जगमोहन जोशी, मिथिलेश गोला, कल्पना भट्ट, मीनाक्षी जलाल, देवेंद्र कौर, एकता, परमजीत, वंदना पलड़िया, नवप्रीत कौर, भावना, वन्दना पांडे, राधिका, गीता, सुमन, बलविंद्र, कनिका, प्रिया, सिया भंडारी आदि का विशेष योगदान रहा।