Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • हल्द्वानी नगर क्षेत्रातर्गत बिना पंजीकृत अवैध रूप से चल 13 मदरसों को सील किया ।

हल्द्वानी नगर क्षेत्रातर्गत बिना पंजीकृत अवैध रूप से चल 13 मदरसों को सील किया ।

By on April 14, 2025 0 90 Views

हल्द्वानी (नैनीताल)। रविवार को हल्द्वानी नगर क्षेत्रातर्गत बिना पंजीकृत अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए 13 मदरसों को सील किया ।
अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे मदरसों को सील किया गया।
अभियान के अंतर्गत 13 मदरसों को सील किया गया इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रशासन की टीम द्वारा सर्वे की गई, जिसमें हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत कुल 18 मदरसे मिले जो बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे थे, जो नियम विरुद्ध थे। उनके सील करने की कार्यवाही की गई। उन्होंने अवगत कराया कि सोमवार को भी यह अभियान चलेगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक(सिटी)प्रकाश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा,रेखा कोहली,पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी,दीपशिखा अग्रवाल,तहसीलदार मनीषा बिष्ट,कुलदीप पाण्डे जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ सहित विभिन्न थानाध्यक्ष अन्य उपस्थित रहे।