
हमलावर बाघ को नही पकड़ा गया तो जेष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी ने दी आत्मदाह की चेतावनी
रामनगर। हमलावर बाघ को यदि 3 फरवरी तक नही पकड़ा गया तो 4 फरवरी को जेष्ठ उप प्रमुख ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। इस बारे में जेष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अभी तक क्षेत्र में बाघ द्वारा 4-5 लोगो को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है। जबकि 7-8 लोगो को यह घायल कर चुका है। ऐसे में यदि बाघ को नही पकड़ा जाता है तो वह 4 फरवरी को 2 बजे झिरना गेट पर आत्मदाह कर लेंगे।