Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • कोटाबाग सीएचसी में लगा रक्तदान शिविर।

कोटाबाग सीएचसी में लगा रक्तदान शिविर।

By on October 2, 2022 0 63 Views

कोटाबाग। 2 अक्टूबर रविवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कांडपाल ने किया, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर झंडा रोहण किया गया, उसके बाद पूरे हॉस्पिटल में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई, उन्होंने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे मैं बताया, और उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस तरीके के कैंप लगाते रहेंगी, रक्तदान शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया। 12 लोगों में रक्तदान करने वालों में कोटाबाग के सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग पांडे ने आज 41वी बार रक्तदान किया, उन्होंने कहा कि वह इससे पूर्व 40 बार रक्तदान अलग-अलग जगह केम्पों में कर चुके हैं, डॉक्टर ऐश्वर्या ने बताया कि रविवार को छुट्टी और नवरात्रि त्योहार मैं लोगो के व्रत चल रहे हैं, लेकिन फिर भी 12 लोगों ने आकर रक्तदान किया, उन्होंने कहा कि अगली बार जब कैम्प लगेगा तो 50 से अधिक रक्तदाता होने की बात कही, रक्तदान शिविर सीएससी कोटाबाग के डॉक्टर गौरव अरोरा, भारतीय बिष्ट, गुंजन पाल के साथ बेस हॉस्पिटल से आई टीम में डॉक्टर सी एस ह्यांकी, अंजलि सिंह, गिरीश मोनी, दीपक पांडे, सरिता रावत, बिशन सिंह, राजेंद्र कुमार, सुरेश पाठक,उमेश कुमार सहित अन्य रक्तदाता उपस्थित रहे।