Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • उत्तराखंड : दो मुट्ठी चावल आदेश अभियंता को पड़ा भारी, शासन ने लिया एक्शन, जिम्मेदारी से हटाया

उत्तराखंड : दो मुट्ठी चावल आदेश अभियंता को पड़ा भारी, शासन ने लिया एक्शन, जिम्मेदारी से हटाया

By on May 19, 2025 0 161 Views

देहरादून: लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय से हुआ दो मुट्ठी चावल का आदेश अब अभियंता पर भारी पड़ता दिख रहा है. प्रकरण पर हमारी रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड शासन ने इसे गंभीरता से लिया है. अब अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी से हटाने के आदेश कर दिए गए हैं

चंपावत लोहाघाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब अधिशासी अभियंता का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस पत्र में दैवीय आस्था के तहत न्याय का फार्मूला अपनाने के आदेश किए गए थे. खास बात यह है कि इस आदेश के सामने आने के बाद हमने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. लोक निर्माण विभाग के सचिव के संज्ञान में भी इस मामले को लाया.

दरअसल, अधिशासी अभियंता लोहाघाट कार्यालय से अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार द्वारा एक पत्र जारी किया गया. जिसमें यह बताया गया था कि अधिशासी अभियंता कार्यालय में ही तैनात अभियंता जयप्रकाश की सर्विस बुक नहीं मिल रही थी. काफी प्रयास करने के बाद भी जब यह सर्विस बुक नहीं मिली तो अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने आदेश जारी किया. इस मामले में दैवीय आस्था का सहारा लेते हुए देवता द्वारा ही न्याय किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में लिखा गया था कि सभी कर्मचारी को अपने घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाने हैं. जिन्हें मंदिर में डाल दिया जाएगा. अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार के नाम से जारी हुआ यह पत्र देखकर हर कोई हैरान था. शासन ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया. शायद यही कारण है कि फौरन देहरादून लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा. उन्हें तीन दिन के भीतर इस मामले पर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही स्पष्टीकरण न दिए जाने की स्थिति में कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई.

अभी स्पष्टीकरण को लेकर दिए गए समय का एक दिन ही बीता था कि शासन ने अब अधिशासी अभियंता लोहाघाट आशुतोष कुमार को उनके पद से हटाने का आदेश कर दिया. सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पांडे ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. जिसके तहत अधिशासी अभियंता लोहाघाट को प्रशासनिक आधार पर उनकी वर्तमान तैनाती से हटाते हुए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय पौड़ी में संबद्ध किया गया है. मीडिया से बात करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि की है.