
सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेस कर रही विरोध, अवैध मदरसों पर जारी कार्रवाई पर बोले सीएम धामी
देहरादून: उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर लगातार हो रही कार्रवाई पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. पिछले एक महीने के भीतर उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित 160 मदरसों को सील किया जा चुका है. जिस पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. हालांकि सीएम धामी का साफ कहना है कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए कार्रवाई का विरोध कर रही है.
सीएम धामी ने कहा कि कानून के साथ जीना सबकी आदत में आना चाहिए. देवभूमि में बाहर से आया है और संदिग्ध, पहचान छिपा कर रह रहा है, इन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी तक प्रदेश में 160 अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जल्द ही प्रदेश में बृहद स्तर पर वेरिफिकेशन ड्राइव सरकार चलाएगी. जिससे कोई भी अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति राज्य में प्रवेश न कर पाए. राज्य में चारधाम और देवस्थान होने की वजह से साल भर देश दुनिया से लोग उत्तराखंड आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में अतिक्रमण और अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. मदरसों को फंडिंग कहां से हो रही है? इसके सोर्स की भी जांच की जाएगी. क्योंकि अगर किसी को उत्तराखंड में कोई काम करना है या फिर शिक्षा का करना है. उसके लिए सरकार प्रोत्साहन दे रही है. सरकार उनकी सुरक्षा का प्रबंध कर रही है. लेकिन अपनी पहचान छिपाकर अन्य जगहों से लोगों को लाकर यहां काम करने जैसे मामले सामने आए हैं. जिस पर सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है.
वहीं अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रही कांग्रेस पर सीएम धामी ने निशाना साधा. सीएम धामी ने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ मीडिया में जगह बनाने के लिए बयान जारी करती है. लेकिन सरकार उत्तराखंड के भविष्य के लिए षड्यंत्र और चुनौती को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी.