
रामनगर पुलिस ने अवैध रूप से लगाई 4 नशे की भट्टियो तथा मौके पर 15,000 लीटर लहन किया नष्ट
रामनगर। उत्तराखण्ड राज्य में चलाये गए “Drug Free Devbhoomi”मिशन अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तुमड़िया डाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तुमड़िया डाम के टापुओ व किनारो पर अवैध रूप से लगायी गयी 4 भट्टियो को नष्ट कर मौके पर लगभग 15,000 लीटर लहन को नष्ट किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।