Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • महिला कांग्रेस उत्तराखण्ड की नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता मीमांशा आर्य का गाँव की महिलाओं ने जन सम्मेलन का आयोजन कर स्वागत किया ।

महिला कांग्रेस उत्तराखण्ड की नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता मीमांशा आर्य का गाँव की महिलाओं ने जन सम्मेलन का आयोजन कर स्वागत किया ।

By on September 30, 2021 0 325 Views

कालाढूंगी विधानसभा विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम पवलगढ़ में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कांग्रेस उत्तराखण्ड की नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता मीमांशा आर्य का गाँव की महिलाओं द्वारा जन सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । मीमांशा आर्य ने बीजेपी सरकार की विफलताओं के बारे में लोगों को जागरूक कर आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालने को कहा।
इसमें संजय किरोला जी, कमल जोशी , महेश काठपाल , कृपाल आर्य, सोनू तिवारी, मनीष कुमार, काजल आर्य, कविता आर्य, निकेश बधनी, आयुष चंद्र, जीरज बिट, चंद्रशेखर, भास्कर काण्डपाल, दीपक तीवारी, विनोद मह, कमलेश भट्ट आदि कार्यकर्ता आशयत रहे।