Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड : मारा गया आदमखोर, 7 साल के बच्चे को उठा ले गया था गुलदार

उत्तराखंड : मारा गया आदमखोर, 7 साल के बच्चे को उठा ले गया था गुलदार

By on April 20, 2022 0 197 Views

टिहरी: उत्तराखंड में गुलदार लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं। एक के बाद एक कई लोगों पर हमला कर मौत के घाट उतार चुके हैं। कई लोग गंभीर घायल हो चुके हैं। तीन दिन पहले ही टिहरी जिले में गुलदार ने 7 साल के बच्चे को मार डाला था।

गुलदार ने इस घटना को तब अंजाम दिया था, जब मासूम नवीन अपनी दादी के साथ किसी शादी में शामिल होने जा रहा था। अब उस आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया है। शूटर गंभीर भंडारी ने सटीक निशान साध कर गुलदार को मार गिराया।

टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में अखोड़ी गांव में गुलदार ने बच्चे को मार डाला था। यह घटना शनिवार देर शाम की थी, जब 7 साल का नवीन दादी के साथ शादी में जा रहा था।

इस घटना के बाद तत्काल गुलदार को मारने का आदेश दिया गया और गांव में शिकारी तैनात कर दिया गया। जैसे • गुलदार शिकार की तलाश में आया, सोमवार की रात को शिकारी ने उसे शूट कर मार गिराया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।