Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • हल्द्वानी में गिरी निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स की छत, मलबे में दबे दो मजदूर, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

हल्द्वानी में गिरी निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स की छत, मलबे में दबे दो मजदूर, गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

By on June 18, 2025 0 64 Views

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. कटघरिया क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन परिसर की छत भरभरा कर नीचे आ गिरी. इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

घटना मंगलवार सुबह की है. बताया जा रहा है कटघरिया में एक कॉम्प्लेक्स में छत डालने का काम किया जा रहा था. इस दौरान अचानक छत की शटरिंग कमजोर होने की वजह से पूरा लेंटर भरभरा कर नीचे आ गिरा. जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे दो मजदूर आ गए. इस मौके पर वहां मौजूद अन्य श्रमिकों में हड़कंप मच गया.

श्रमिकों ने किसी तरह दोनों घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं परिसर में हुए इस हादसे के बाद से प्राधिकरण के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले को लेकर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कहा कि परिसर को सील कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई प्राधिकरण के स्तर पर होगी.