
हिना बनी एस, पी,महिला मोर्चे की माहनगर अध्यक्ष।
हल्द्वानी।हिना बनी एस, पी,पार्टी की महिला मोर्चे की माहनगर अध्यक्ष।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने राजपुरा हल्द्वानी निवासी हिना यादव को समाजवादी महिला मोर्चे की हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष मनोनित किया है। हिना इससे पूर्व महानगर सचिव पद पर थी मगर उनकी मेहनत व पार्टी के प्रति लगन ईमानदारी को देखते हुए उनको अध्यक्ष पद से नवाजा गया है उनके अध्यक्ष बनने पर अभी एस, पी,कार्यकर्ताओ ने उनको बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही वही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद जी ने उमीद जताई है की हिना यादव के अध्यक्ष बनने से महिला मोर्चा मजबूत होगा।इधर हिना ने शीर्ष नेतृत्व का अभार व्यक्त करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को विस्वास दिलाया है की व पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करेंगी।