
कलागढ़ रेंज के डीएफओ पर प्रकृति से छेड़छाड़ का आरोप कालागढ़ में बिना परमिशन के पाखरो में पेड़ो को काटकर बीना परमिशन गेस्ट हाउस बनाने का काम जारी।
कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के कलागढ़ रेंज के खिलाफ़ लोगो काआक्रोश बढ़ता जा रहा है। डीएफओ पर प्रकृति से छेड़छाड़ करने के कई आरोप लग रहे हैं। उन पर आरोप है कि वह कालागढ़ में बिना परमिशन के पाखरो और मोरघट्टी में गेस्ट हाउस बना रहे हैं। इसके साथ ही उन पर रोड को सीसी रोड में तब्दील करने इस रास्ते मे कई छोटी छोटी पुलिया बनाने का आरोप भी हैं। इन सब मे जो बात सबसे ज्यादा लोगो को अखर रही है, वह यह है कि इन सबके लिए टाइगर के इस हैबिटेट से पेड़ काटे गए हैं। जो किसी को भी हैरान करने वाला काम है। क्योंकि लोगो का मानना है कि यह अधिकारी यहां टाइगर के इस हैबिटेट के सुधार करने व इसको बचाने के लिए रखे जाते हैं।
प्रकृति से हो रही इस छेड़छाड़ और पेड़ काटने से लोगो का गुस्सा अब डीएफओ कालागढ़ के खिलाफ पनपने लगा है। डीएफओ कालागढ़ के खिलाफ अब कॉर्बेट के जिप्सी ड्राइवरों ने मोर्चा खोल दिया है। रामनगर में कॉर्बेट के रिसेप्शन के बाहर इन ड्राइवर्स ने धरना देकर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान यह डीएफओ कालागढ़ के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। इन लोगो मे इतना आक्रोश था कि वह डीएफओ के खिलाफ हाथ मे तख्ती लिए हुए प्रदर्शन कर रहे थे । जिसमें उनके ऊपर पूर्व में लगे भ्रष्ट्राचार के आरोपो के विजिलेंस जांच होने की बात लिखी हुई थी । इन जिप्सी ड्राइवर्स ने उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। जिप्सी ड्राइवर्स का साफ कहना है कि जो भी कॉर्बेट में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करेगा उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ऐसे में डीएफओ कालागढ़ पर लग रहे आरोपो की जांच कराए जाने की भी मांग की गई है।