
हरिद्वार के नए DM मयूर दीक्षित ने संभाला चार्ज, गिनाई प्राथमिकताएं, अधिकारियों को भी चेताया
हरिद्वार: आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने आज चार जून को हरिद्वार जिलाधिकारी के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. चार्ज संभालने के बाद जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने जंहा गुड गवर्नेंस को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया तो वही चेतावनी देते हुए कहा कि सही से काम नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारी एक्शन के लिए तैयार रहे.
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आगामी मानसून सीजन और कांवड़ मेला उनकी प्रथमिकता है. कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराना है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने साफ किया है कि वो कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सहारा जाएगा. वहीं लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता पहुंचने का कार्य किया जाएगा और समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के साथ ही आमजन से फीडबैक भी लिया जाएगा. यदि किसी अधिकारियों की लापरवाही या कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
मॉनसून सीजन को बताया अपनी प्राथमिकता
जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि फिलहाल मानसून सीजन उनकी प्राथमिकता है. नगर निगम ने मानसून को लेकर क्या तैयारियां की है, उसको लेकर बैठक की जाएगी. यदि किसी कार्य की आवश्यकता है तो उसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा.
कावड़ मेल पर रहेगा मुख्य फोकस
जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कावड़ मेले को लेकर उनके पास कम समय है. ऐसे में कांवड़ में लेकर तैयारियां तय समय पर करनी होगी.