Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बच्चों ने जाना राजनीतिक अनुभव। युवा संसद कार्यक्रम हुआ आयोजित।

बच्चों ने जाना राजनीतिक अनुभव। युवा संसद कार्यक्रम हुआ आयोजित।

By on November 10, 2022 0 96 Views

कालाढूंगी। राजनीतिक विज्ञान उत्कृष्ट केंद्र डायट भीमताल द्वारा माध्यमिक विद्यालय स्तर की खंड स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक कोटाबाग के 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल द्वारा किया गया। युवा संसद कार्यक्रम में प्रत्येक स्कूल से चयनित छात्र एवं छात्रा ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार एवं सुझाव रखे एवं राजनीतिक अनुभव प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग में प्रथम पर रहा, जबकि राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव ने द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका विनीता पाठक, मनोज कुमार उप्रेती एवं सुंदर लाल ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक विजेंद्र कुमार सिंह एवं समन्वयक नरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि विजेता टीमें 26 नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। प्रधानाचार्य बिनवाल ने सभी स्ममलित बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए बधाई दी एवं कार्यक्रम की सफलता में जुटे अभी शिक्षकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक नरेंद्र कुमार पंत ने किया। इस दौरान विजेंद्र सिंह, गणेश खाती, गणेश कपकोटी आदि उपस्थित थे।