Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • आपसी संघर्ष में एक और बाघिन की मौत – तीन दिन में दो बाघिन और एक गुलदार की मौत

आपसी संघर्ष में एक और बाघिन की मौत – तीन दिन में दो बाघिन और एक गुलदार की मौत

By on December 15, 2021 0 157 Views

रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग की बैलपड़ाव रेन्ज मे आपसी संघर्ष में एक ओर बाघिन की मौत हो गई।मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया।डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि तराई पश्चिम वन प्रभाग बैलपड़ाव रेन्ज के पश्चिमी चांदनी बीट के जंगल में वन विभाग के कर्मचारियों को गश्त के दौरान बाघिन का शव मिला।उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।सूचना पर डीएफओ बलवंत सिंह शाही एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत और रेंजर संतोष कुमार पंत वन विभाग के कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।बताया कि बाघिन का शव एक दो दिन पुराना है।बताया कि बाघिन के शरीर पर चौट के निशान से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हुई है।बाघिन की उम्र 6 साल थीं।उन्होंने बताया कि चुनाखान मे ही बाघिन का पशु चिकित्सकों डॉक्टर आशीष उनियाल और डॉक्टर ओपी आर्य द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव को नष्ट कर दिया गया हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल पाएगा।वहीं दूसरी ओर रविवार की रात तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज के छोई के समीप सड़क हादसे में गुलदार की मौत हो गई थीं और सोमवार को ताई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज में एक 8 साल की बाघिन की आपसी संघर्ष में मौत हो गई थी।लगातार तीन दिन से तराई पश्चिम वन प्रभाग के क्षेत्र में 3 वन्यजीवों के मरने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।तीन दिन के बाद भी गुलदार को टक्कर मारने वाले आरोपी वाहन चालक को वन विभाग और पुलिस नहीं पकड़ पायीं हैं।वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।