- Home
- उत्तराखण्ड
- चम्पावत को CM धामी की सौगात, खुलेगा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का कैंपस
चम्पावत को CM धामी की सौगात, खुलेगा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का कैंपस
चम्पावत : सरकार ने सीमांत जिले को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सौगात दी है। सीएम की घोषणा के बाद शासन ने चम्पावत पीजी कालेज में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJU) कैंपस खोले जाने को स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत को एक और सौगात दी है। उन्होंने छात्र छात्राओं की मांग पर चम्पावत पीजी कालेज में सोबन सिंह जीना विवि का कैंपस खोले जाने की घोषणा की थी। जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है। शासन ने कैंपस को स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।
सचिव ने कुलपति को लिखा पत्र
शासन के सचिव शैलेश बगौली ने विवि के कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत में सोबन सिंह जीना विवि का परिसर बनाए जाने की शासन ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। आदेश में कुलपति को मामले में अग्रिम कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। चम्पावत पीजी कालेज में विवि का परिसर बनाए जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छात्र संघ एवं स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।
सभी ने फैसले को सराहा
सोबन सिंह जीना विवि योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट ने शासन के इस निर्णय को चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के क्षेत्र मेेंं मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा है कि कैंपस बनने से न केवल जिला मुख्यालय बल्कि चहुमुखी विकास हो सकेगा बल्कि पूरे जिले उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। उन्होंने बताया कि इससे व्यावसायिक शिक्षा के साथ योग को बढ़ावा मिलेगा। बीबीए, एमबीए, एलएलबी कोर्स शुरू होने के साथ विभिन्न हास्टल बनेंगे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी आदि का आभार जताया है।