Breaking News

By on July 4, 2022 0 119 Views

कालाढूंगी। नगर पंचायत ने बाजार क्षेत्र में घूमकर पालीथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों का नगद चलान कर आगे से पालीथीन का प्रयोग ना करने की हिदायत दी।सोमवार को नगर क्षेत्र में प्रतिभा कोहली अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कालाढूंगी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबन्ध के तहत छापेमार कर दो व्यक्तियों का सो, सो रुपए का नगद चालान कर दो सो रू० का अर्थदण्ड वसूला गया व नगर के व्यवसायों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु निर्देश दिये गये। जिसमें पुलिस प्रशासन एंव नगर पंचायत के कर्मचारी भूपाल सिंह बोरा कर लिपिक, गीता चौधरी लिपिक, महिपाल सफाई नायक, अजय वर्मा, उमेश सिंह रौतेला, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।