Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा: कांग्रेस के कई नेता BJP मे हाथ जोड़कर आने को तैयार…

BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा: कांग्रेस के कई नेता BJP मे हाथ जोड़कर आने को तैयार…

By on December 21, 2022 0 119 Views

रुद्रपुर: बीजेपी इन दिनों आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. यहीं कारण है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अगल-अगल जिलों में जाकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति बना रहे हैं. बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रुद्रपुर में थे. यहां उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए कई नेता आवदेन कर रहे हैं. रुद्रपुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत किया. रुद्रपुर के एक निजी होटल में महेंद्र भट्ट ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस पर जमकर तंस कसा तो वहीं बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित कर देश को संदेश दिया है. साथ ही राज्य सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है.

वहीं, महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड में कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर भी चुटकी ली है. इस दौरान कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को हाथ जोड़ो नहीं, बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस के नेता बीजेपी ने आने के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसीलिए बीजेपी को सदस्यता दिलाने के लिए चयन कमेटी बनाने की जरूरत पड़ गई है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है, जिससे जनता काफी खुश है. उन्होंने कहा कि वह दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनसे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा ज्वॉइन करने की इच्छा जताई है।