Breaking News
  • Home
  • नार्मल
  • शिक्षक दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम…

शिक्षक दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम…

By on September 6, 2023 0 233 Views

रामनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर ज्योतिबाफुले सांयकालीन स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए।कार्यक्रमों की शुरुआत सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।उसके बाद रितेश व कन्हैया ने राधाकृष्ण जी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला।गुनगुन,ममता,चिराग,कोमल, शमद ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत प्रस्तुत किया।जियानुर,रवि, इल्मा,नजराना,पुष्पा ने सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता गीत प्रस्तुत किया।राखी और शिवानी ने विद्या देते ज्ञान गुरुजी प्रस्तुत किया।बच्चों द्वारा हम होंगे कामयाब गीत सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया। आरिश ने शिक्षक की महिमा पर एक कविता सुनाई।इस मौके पर नवेंदु मठपाल ,मनोनित प्रधान मो ताहिर, भुवन पांडे ,महेंद्र आर्य,हेमा जोशी,सुजल कुमार समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।राजकीय इंटर कालेज ढेला में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ राधाकृष्णन जी को याद किया गया।शुरुआत प्रधानाचार्य श्रीराम यादव व स्टाफ द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुई।सानिया अधिकारी, नीरज रावत, मनीषा,रीना ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।संचालन सी पी खाती ने किया।इस मोके पर मनोज जोशी ,सुभाष गोला,नफीस अहमद,जया बाफिला,उषा पवार,पद्मा,प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।