Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • नई शिक्षा नीति 2020 के प्रदेश में लागू करने को लेकर बाल वाटिका कार्यक्रम का आयोजन यहां राजकीय आदर्श विद्यालय पापड़ी, एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पापड़ी तथा आंगनबाड़ी केंद्र पापड़ी के परिसर में संयुक्त रूप से किया गया।

नई शिक्षा नीति 2020 के प्रदेश में लागू करने को लेकर बाल वाटिका कार्यक्रम का आयोजन यहां राजकीय आदर्श विद्यालय पापड़ी, एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पापड़ी तथा आंगनबाड़ी केंद्र पापड़ी के परिसर में संयुक्त रूप से किया गया।

By on July 12, 2022 0 212 Views

नई शिक्षा नीति 2020 के प्रदेश में लागू करने को लेकर बाल वाटिका कार्यक्रम का आयोजन यहां राजकीय आदर्श विद्यालय पापड़ी, एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पापड़ी तथा आंगनबाड़ी केंद्र पापड़ी के परिसर में संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि अब राजकीय विद्यालयों में भी प्राइवेट विद्यालयों की भांति ही बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेश से पूर्व नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी की कक्षाओं में अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा यह कक्षाएं आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रेखा रावत क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे अभिभावकों का रुझान सरकारी विद्यालयों के प्रति बढ़ेगा।
इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्री तारा सिंह ने विस्तार से नई शिक्षा नीति की जानकारी उपस्थित समुदाय को दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई तथा इस अवसर पर फीता काटकर बाल वाटिका केंद्र का विधिवत शुभारंभ भी किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत सभी बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ नैनीताल के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, संरक्षक दिलीप कटारिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय कटारिया ग्राम प्रधान ईश्वर चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह सैनी,रामसहाय, रामनाथ चौधरी, दमयंती पोखरिया चंपा टम्टा, ममता पांडे, शांति मेहरा, देवेंद्र मेहरा,अरविंद कुमार प्रेमचंद मंदोलिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश चौधरी द्वारा किया गया।