Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मनीष तिवारी ने दिखाए बागी तेवर बोले – ‘कांग्रेस में चपरासी भी ज्ञान देने लगे’, कहा- हम किराएदार नहीं हिस्सेदार हैं, सुने बयान :VIDEO

मनीष तिवारी ने दिखाए बागी तेवर बोले – ‘कांग्रेस में चपरासी भी ज्ञान देने लगे’, कहा- हम किराएदार नहीं हिस्सेदार हैं, सुने बयान :VIDEO

By on August 28, 2022 0 155 Views

नई दिल्ली: कांग्रेस में बड़े नेताओं के बागी तेवर जारी है। ताजा खबर यह है कि गुलाम नबी आजाद के बाद अब पंजाब के बड़े नेता और राज्यसभा सदस्य मनीष तिवारी ने तीखी बातें कही हैं। मनीष तिवारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि 1885 से मौजूद कांग्रेस में दरार आ गई है। आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। मुझे लगता है कि 20 दिसंबर 2020 को सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में सहमति बन गई होती तो यह स्थिति नहीं आती। तब (2 साल पहले) हम में से 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा था कि पार्टी की स्थिति चिंताजनक है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उस पत्र के बाद कांग्रेस सभी विधानसभा चुनाव हार गई।

 

समाचार एजेंसी ANI से चर्चा में मनीष तिवारी ने आगे कहा, मैं गुलाम नबी आजाद की चिट्ठी के गुण-दोष में नहीं जाना चाहता। इसके लिए तो आजाद ही बेहतर व्यक्ति होंगे, लेकिन हंसी आती है जब ऐसे नेता कांग्रेस को सलाह देते हैं जिनकी हैसियत वार्ड चुनाव जीतने की नहीं है, तो भी कांग्रेस नेताओं की चपरासी करते थे, ऐसे लोग जब ज्ञान देते लगें तो यह हालात समझे जा सकते हैं।

 

आप हमें पार्टी से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे तो…

मनीष तिवारी ने यह भी कहा कि हमें (पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को) किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। मैंने इस पार्टी को 42 साल दिए हैं। मैं यह पहले भी कह चुका हूं। हम इस संस्था (कांग्रेस) के किरायेदार नहीं हैं, हम सदस्य हैं। अब अगर आप हमें बाहर निकालने की कोशिश करेंगे तो यह दूसरी बात है, और यह देखा जाएगा