Breaking News

पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन…

By on June 27, 2022 0 145 Views

रामनगर।रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर स्कूली बच्चों की पांच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया ।समापन सत्र के मुख्य अतिथि कोतवाल अरुण सैनी व विशिष्ट अतिथि सल्ट महाविद्यालय के प्राचार्य बी एम पांडे रहे ।समापन सत्र से पहले प्रातः कालीन सत्र में बच्चों ने कोसी नदी के किनारे कार्यशाला एक्सपर्ट दीप रजवार व राजेश भट्ट के साथ भ्रमण कर उस क्षेत्र की जैव विविधता को समझा दोनों ही एक्सपर्ट्स द्वारा बच्चों को उस क्षेत्र में विभिन्न जानवरों के पावों के निशान दिखाते हुए उनके बारे में विस्तार से बताया गया।दीप रजवार द्वारा गिटार पर अनेक गीत भी प्रस्तुत किए गए। राजेश भट्ट द्वारा पेड़ों से दोस्ती कार्यक्रम संपादित किया गया।कार्बेट पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा के दिशा निर्देशन में बच्चों ने धनगढ़ी म्यूजियम को भी देखा और वहां की तमाम गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। समापन सत्र में बच्चों के 5 दिन की गतिविधियों पर 20 पन्नों की मैगजीन भी निकाली गई ।जिसका संपादन प्रतिभागी नानकमत्ता पब्लिक स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा दीपा पोखरिया द्वारा किया गया ।इस मैगजीन में बच्चों ने 15 से अधिक बच्चों ने अपने 5 दिनों के संस्मरण, की गई गतिविधियों,खींचे गए फोटोज को स्थान दिया।दीप मेलकानी द्वारा बच्चों को अनेक मनोरंज खेल कराए गए।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अरुण सैनी ने आशा व्यक्त की कि जो भी बच्चे इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं वह निश्चित रूप से अपने इलाके में जाकर वहां की जैव विविधता को समझेंगे उसका सम्मान करेंगे वह फोटोग्राफी में महारत हासिल करेंगे। प्राचार्य बी एम पांडे ने मानव जीवन के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि मनुष्य ने प्रकृति के साथ सर्वाधिक खिलवाड़ किया है और आज आने वाली पीढ़ियों का दायित्व है कि वे इसके संरक्षण के लिए गंभीरता से काम करें । भिकियासेन से पहुंचे शिक्षक हेमंत द्वारा कार्यशाला के सभी एक्सपर्ट्स को
मोमेटोज दे सम्मानित किया गया। रात्रि कालीन सत्र में जाने-माने चित्रकार सुरेश लाल ने बच्चों को पोट्रेट बनाना सिखाया जबकि वाइल्ड लाइफ स्केचर हैरी ने बच्चों को वाइल्डलाइफ के अनेक स्केच बनाकर दिखाएं।इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक नवेंदु मठपाल,अतुल मेहरोत्र,परमजीत सिंह,रविंद्र बिष्ट,हरिशंकर देव,हरिशंकर ममगाई,प्रमोद, तरुण,मौजूद रहे।