उत्तराखंड स्थापना दिवस: शहीद स्थल पहुंचे सीएम धामी, राज्य आंदोलकारियों को किया नमन
देहरादून: उत्तराखंड का 25वां राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में 9 नवंबर 2024 यानि आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. हालांकि, इस दौरान प्रदेश के तमाम आंदोलनकारी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे रहे.
उत्तर प्रदेश से अलग एक पर्वतीय राज्य उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के आंदोलनकारी की एक बड़ी भूमिका रही है. एक लंबे संघर्ष के बाद और करीब 40 से अधिक आंदोलनकारी के बलिदानों के बाद एक पृथक उत्तराखंड राज्य मिला. यही वजह है कि हर साल स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. इसी क्रम में सीएम धामी भी शहीद स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. हालांकि, इस दौरान राज आंदोलनकारियों ने तमाम मांग पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है. हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ. मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इस अवसर पर स्मरण किया, जिन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उत्तराखंड राज्य की नींव रखी. सीएम धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में तमाम कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिसके तहत यूनिफॉर्म सिविल कोड, दंगा रोधी कानून, नकल विरोधी कानून समेत तमाम निर्णय लिए हैं. राज्य में जल्द ही सख्त भू कानून लाया जाएगा. सरकार ने लैंड जिहाद के साथ ही थूक जिहाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी घोषणाएं–
- प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी रोकथाम के लिए तमाम विभागों को साथ लेकर समग्र नीति बनाई जाएगी
- राज्य में आपदा के दौरान यातायात को सुचारू करने के लिए वैली ब्रिज स्थापित की जाएगी
- उत्तराखंड राज्य में महिलाओं के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए महिला नीति जल्द ही अधिसूचित की जाएगी
- राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे, उनको तय पुरस्कार राशि के अलावा उतनी ही धनराशि राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त दी जाएगी
- उत्तराखंड से बाहर देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस, हर साल नवंबर महीने में आयोजित किया जाएगा. जिसकी शुरुआत इसी साल कर दी गई है
- विदेश में रहने वाले उत्तराखंड की प्रवासियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंड में प्रवासी दिवस हर साल जनवरी महीने में आयोजित किया जाएगा
- 50 और उससे अधिक जनसंख्या वाले सभी गांवों को एक नियोजन के तहत साल 2030 तक सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा
- राज्य में युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशिष्ट युवा नीति बनाई जाएगी
- सड़कों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर और अभियंताओं को उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए विशेष प्रक्रिया बनाई जाएगी
- महिलाओं को प्रवास के दौरान जच्चा बच्चा की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा प्रोत्साहन सहायता राशि देने ने के लिए कार्यवाही शुरू की जाएगी