Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • मानसून शुरू होते ही कॉर्बेट में शिकारियों का खतरा, कॉर्बेट प्रशासन ने बड़ाई गस्त।

मानसून शुरू होते ही कॉर्बेट में शिकारियों का खतरा, कॉर्बेट प्रशासन ने बड़ाई गस्त।

By on July 2, 2021 0 897 Views

मानसून शुरू होते ही कॉर्बेट में शिकारियों का खतरा बढ़ जाता है।

 क्योंकि इन दिनों में बारिश के चलते रास्ते टूट जाते हैं। जिसके कारण गाड़ियों से गश्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन इन दिनों संवेदनशील स्थानों में पैदल गश्त बढ़ा देता है। जबकि इस गश्त के लिए हाथी और एटीवी का प्रयोग किया जाता है। गश्त के दौरान दूर तक नजर रखने के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जाता है। जिससे कि वन्यजीव महफूज रह सकें।