Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार पकड़े, 20 लैपटाप, दो डेस्क टाप और तीन मोबाइल बरामद

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार पकड़े, 20 लैपटाप, दो डेस्क टाप और तीन मोबाइल बरामद

By on July 16, 2021 0 265 Views

देहरादून: कस्टम अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पर्दाफाश किया है। गुरुवार को गिरोह के चार सदस्य एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। जबकि, गिरोह का स्थानीय मुखिया समेत 14 लोग फरार है। गिरफ्तार आरोपितों से 20 लैपटाप, दो डेस्क टाप और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। इनका डाटा खंगालने पर गिरोह के सारे राज खुलने की उम्मीद है। गिरोह अमेरिका के वाशिंगटन से संचालित हो रहा था।

एसटीएफ के डीआइजी नीलेश भरणे ने बताया कि सूचना मिली थी कि सहस्रधारा रोड स्थित आइटी पार्क में ट्रेक नाउ ट्रेवल नाम से एक आफिस चल रहा है। यहां पर विदेशी नागरिकों से ठगी की जा रही है। एसटीएफ की टीम ने वहां छापा मारकर गिरोह के चार सदस्यों का गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान उत्तम नगर दिल्ली निवासी दीपक, पालम दिल्ली निवासी सिमोन, महेंद्र नगर नेपाल निवासी गगन और मोनू नागरी कि रूप में हुई है। आरोपितों ने आइटी पार्क में ऑफिस के लिए एक भवन 90 हजार रुपये महीने के किराये पर लिया हुआ था। बताया गया कि करीब चार महीने पहले ही उन्होंने यह आफिस खोला था।