Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • अब लोग ऑनलाइन जमा कर सकेंगे भवन कर – नगर के आठ हजार लोगों को मिलेगा सुविधा का लाभ -नगर पालिका शुरू करने जा रही है पोर्टल की सुविधा

अब लोग ऑनलाइन जमा कर सकेंगे भवन कर – नगर के आठ हजार लोगों को मिलेगा सुविधा का लाभ -नगर पालिका शुरू करने जा रही है पोर्टल की सुविधा

By on November 11, 2021 0 244 Views

रामनगर नगर पालिका ने डिजिटल इंडिया की दिशा में कदम बढ़ाया है। पालिका द्वारा लोगों के भवन कर अब अभिलेख डिजिटल किए जाएंगे। जिससे लोग घर बैठे ही अपने भवनों के कर ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। उन्हें अब नगर पालिका आने की जरूरत नहीं है। अगले माह तक यह शुरू हो जाएगा। इन दिनों पालिका ऑनलाइन व्यवस्था को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है।

रामनगर नगर पालिका के अंतर्गत आठ हजार भवन कर दाता है। अभी तक लोगों को अपने एक साल का भवन कर नगर पालिका आकर जमा करना पड़ता था। ऑनलाइन के इस दौर में पालिका भी घर बैठे भवन कर जमा करने की सुविधा देने जा रही है। पालिका द्वारा ऑनलाइन कर जमा करने के लिए नगर सेवा पोर्टल बनाया है। इसके शुरू होने से लोग पोर्टल में अपने भवन कर का स्टेट्स देखकर जमा कर सकेंगे। अभी कर दाताओं को उनके बिल पहले की तरह भेजे जाएंगे। उसी बिल के साथ हर कर दाता की पोर्टल के लिए उसके भवन की एक यूनिक आईडी दी जाएगी। एक बार आईडी मिलने के बाद लोग पोर्टल खोलकर अपने भवन कर को चेक कर उसे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। हर भवन का तीन चार सालों का वार्षिक डेटा पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। कोई भी पूछताछ के लिए पोर्टल में अलग से ईमेल की सुविधा भी रहेगी।
-काउंटर पर भी जमा करा सकेंगे कर-
रामनगर: अभी जो लोग ऑनलाइन भवन कर जमा नहीं कर पाएंगे। उनके लिए पूर्व की व्यवस्था भी रहेगी। वह नगर पालिका में काउंटर पर पूर्व की तरह भी अपना कर जमा करा सकेंगे।
–नगर पालिका यह नई सुविधा अपने कर दाताओं को देने जा रही है। इससे लोगों का समय बचेगा, उन्हें पालिका नहीं आना होगा। लोगों को अभी बिल के साथ हर घर की एक युनिक आईडी दी जाएगी। इससे वह ऑनलाइन बिल जमा कर सकेंगे। भरत त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका