Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • 800 से अधिक आपदाग्रस्त स्कूली बच्चों के सहायतार्थ शिक्षकों ने छेड़ा अभियान…

800 से अधिक आपदाग्रस्त स्कूली बच्चों के सहायतार्थ शिक्षकों ने छेड़ा अभियान…

By on October 24, 2021 0 263 Views

आपदा से रामनगर,नैनीताल के कुनखेत, सुंदरखाल,मोहान व चुकुम गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।वहां रहने वाले 800 से अधिक स्कूली बच्चों के सामने भंयकर संकट खड़ा हो गया है।इन बच्चों के सहायतार्थ अब रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखण्ड की रामनगर इकाई ने अभियान छेड़ दिया है।।अभियान संयोजक नवेंदु मठपाल के अनुसार लोगों से हर प्रकार की मदद की अपील की गयी है ताकि उन बच्चों का जीवन व पढाई सामान्य हो सके।यह सम्पूर्ण अभियान
खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर,नैनीताल श्रीमती वंदना रौतेला जी के दिशानिर्देशन में संचालित हो रहा है।इस अभियान को संचालित करने में
नन्दराम आर्य, अनिल कडाकोटी, ,सैय्यद सरदार हुसैन रिजवी,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला, गिरीश मेंदोला,जीतपाल कठैत,हेम पांडे,नवेंदु जोशी,प्रकाश फूलोरिया, जगदीश सती,माहेश्वर दत्त बाजपेयी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं