Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • नैनीताल बस हादसा: हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का जाना हाल, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

नैनीताल बस हादसा: हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का जाना हाल, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

By on December 26, 2024 0 20 Views

हल्द्वानी: नैनीताल बस हादसे के घायलों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार 26 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती बस हादसे के घायलों का हाल जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों से बात भी की.

बता दें कि बुधवार 25 दिसंबर को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस नैनीताल जिले के भीमताल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी. हादसे के वक्त बस में करीब 29 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हुए थे.

घायलों में 24 को तो सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और एक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती एक मरीज की आज मौत हो गई. वहीं एक मरीज को आज गुरुवार एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया है.

सरकार की तरफ से हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इसके अलावा सामान्य रूप से घायलों को 15 से 25 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.