Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • निकाय चुनाव: आज आ सकती है BJP प्रत्याशियों की लिस्ट, CM ने किया ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का दावा

निकाय चुनाव: आज आ सकती है BJP प्रत्याशियों की लिस्ट, CM ने किया ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का दावा

By on December 27, 2024 0 43 Views

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बच चुका है. 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. उससे पहले दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के टिकट फाइनल करने में लगी हुई है. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए प्रदेश में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार बनने का दावा किया है.

दरअसल, आज गुरुवार 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे. इसी दौरान सीएम धामी से नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की तैयारियों और प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में सीएम धामी कहा कि प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन चल रहा है. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को भरपूर सहयोग दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए यहां की जनता ने पांचो सीटों को भाजपा के झोली में डाला था. यही नहीं पिछले दिनों केदारनाथ में हुए उपचुनाव में भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिताया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है. ऐसे में अब देवभूमि की जनता निकायों की सरकार भी बनाने जा रही है. उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. संगठन जीताऊ प्रत्याशियों को टिकट देगा. नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के दृष्टिगत भाजपा की कसरत अब अंतिम चरण में है. दावेदारों का पैनल तैयार करने के लिए जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों के साथ बैठकों का क्रम बुधवार को पूरा हो गया था.

अब भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति नाम पर विचार कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी. गौरतलब है कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव के अधिसूचना जारी हो गई है. 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी. राज्य के कुल 107 में से 100 निकायों में चुनाव की प्रक्रिया 27 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू होगी. 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी.