Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बालसखा प्रकोष्ठ ने आयोजित की मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला*

बालसखा प्रकोष्ठ ने आयोजित की मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला*

By on March 3, 2022 0 149 Views

रामनगर।राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली मैं दो दिवसीय मार्गदर्शन परामर्श एवं निर्देशन कार्यशाला का आयोजन बालसखा प्रकोष्ठ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनके नैनवाल रहे।इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने प्रस्तुत किए| यहां उपस्थित सभी अतिथियों एवं विशेषज्ञों को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।
बा.स. प्रकोष्ठ समन्वयक दिनेश चंद्र सिंह रावत ने बताया कि बालसखा एक मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम है। इस अवसर पर उत्तराखंड कॉन्ट्रैक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव और मुख्य प्रशिक्षक महेंद्र सिंह भाकुनी ने आत्म सुरक्षा के लिए (कराटे)का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में विद्यार्थियों की रचनात्मक सृजनात्मक एवं कल्पनात्मक शक्तियों के विकास के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य ,पोषण ,पर्यावरण सुरक्षा, तनाव रहित परीक्षा ,व्यक्तित्व निर्माण एवं जीवन कौशल, कैरियर निर्माण आदि शीर्षक पर कविता लेखन, कहानी लेखन, पोस्टर निर्माण एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।इस मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र में सर्वप्रथम भातखंडे संगीत विद्यालय रामनगर के मुख्य प्रशिक्षक मोहन पाठक द्वारा संगीत एवं गायन का जीवन में महत्व और इसमें कैरियर निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।काउंसलर एवं गाइड प्रियंका रावत ने स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व को बताया। उन्होंने बच्चों को झिझक दूर करने ,अपने आप को समझने और स्वयं का उत्साहवर्धन करने के टिप्स दिये|
कैरियर काउंसलर दीपक कुमार ने बच्चों को विभिन्न शैक्षिक एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।एच आर मैनेजर ममता सुयाल ने हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में विभिन्न कोर्स और कैरियर निर्माण के बारे में विस्तार से समझाया|वेस्ट वैरियर की गीता ध्यानी ने स्वच्छता ,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण और इनसे संबंधित विभिन्न कैरियर संभावनाओं पर ध्यानाकृष्ट किया।पुलिस चौकी गर्जिया के प्रभारी मनोज नयाल ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया ।उन्होंने बच्चों को स्वयं एवं अपने परिवार को नशे से दूर रखने की सलाह दी ।
एनके नैनवाल ने विद्यार्थियों को कॉमर्स एवं अकाउंट क्षेत्र में अवसरों के बारे में बताया|
अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य आशाराम ने सभी विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संतोष तिवारी,कुंदन लाल ,शोभा पंत, रंजना रावत ,राजेश रिखाडी,अरविंद कुमार ,अमन जोशी और जानकी ने सहयोग प्रदान किया ।इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष जगदीश छिम्वाल , दिगंबर सिंह नेगी,चंदन सिंह रावत, सिद्धेश्वर चौधरी, चंदन सिंह बिष्ट,रघुवर सिंह चौरसिया ,आशा मेहरा,अब्दुल वहीद, अयूब अंसारी, प्रभात सक्सेना, बलवंत सिंह रावत, भगवत सिंह जीना, मदन मोहन, रोहित सिंह पवार, प्रदीप सिंह, विमला देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।