Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • खेतों का अवैध खनन बंद नहीं होता है तो दाबका, छोई गेट अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।

खेतों का अवैध खनन बंद नहीं होता है तो दाबका, छोई गेट अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।

By on March 4, 2022 0 193 Views

रामनगर।दाबका छोई गेट का स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा आर बी एम नहीं खरीदे जाने पर वाहन स्वामियों द्वारा बैलपड़ाव क्षेत्र में खेतों में चल रहे अवैध खनन को बंद किये जाने की मांग को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने सांकेतिक जाम लगाया साथ ही वाहन स्वामियों ने चेतावनी दी कि जब तक खेतों का अवैध खनन बंद नहीं होता है तब तक वाहन स्वामी खेतों के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे साथ ही तब तक दाबका, छोई गेट अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।उन्होंने भाजपा की धामी सरकार ने खेतोँ के समतालिकरण की स्वीकृति के नाम पर अवैध खनन को हरी झंडी दे रखी हैं ! खेतोँ मैं अस्सी, अस्सी फुट के गड्ढे कर दिए हैं! क्रेशर स्वामियों द्वारा ट्रांसपोर्टरों का रेता, बजरी नहीं ख़रीदे जाने के कारण उन्हें आर्थिक संकट से जुझना पड़ रहा हैं।पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि उन्होंने दाबका, छोई के ट्रांसपोर्टरों को समर्थन दिया गया।इस दौरान गौरव फ़र्त्याल कुबेर फर्त्याल अज्ञाकार सिंह राजू लटवाल दीप्ति मेहरा कमल पांडे कुबेर बेलवाल हरीश फ़र्त्याल रोबिन डंगवाल गोपाल सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।