Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • अंगूरी के नशे मे इतनी मदहोश हो गईं दो सुंदरियाँ, युवक को घर मे घुसकर मारा, सर पर फोड़ दी बीएयर बोतलें….

अंगूरी के नशे मे इतनी मदहोश हो गईं दो सुंदरियाँ, युवक को घर मे घुसकर मारा, सर पर फोड़ दी बीएयर बोतलें….

By on March 14, 2022 0 246 Views

मुजफ्फरनगर: दो युवतियों पर बीयर का नशा इस कदर चढ़ा, उन्होंने घर पहुंच कर एक युवक से मारपीट कर दी। बीयर की बोतल सिर में मार कर युवक को घायल कर दिया । पुलिस ने घायल का मेडिकल कराने के बाद दोनों युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि बिहार के जिला मधेपुरा के गांव भर्राही का रहने वाला आशुतोष पुत्र नरेश औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करता है। उसने बिजलीघर के पास कमरा किराए पर लिया है। वह शुक्रवार रात में लगभग साढ़े दस बजे अपने कमरे पर था। इसी दौरान बीयर के नशे में धुत्त दो युवतियां उसके कमरे में घुस आईं।

नशे में धुत युवतियों ने गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। एक युवती ने बीयर की बोतल मारकर युवक का सिर लहूलुहान कर दिया। उसकी गर्दन भी गंभीर चोट आई। युवतियों से बचकर पीड़ित युवक पुलिस चौकी पर पहुंचा। युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया।

युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी युवती शाहीन व शतफ निवासी बिजलीघर सूजडू को गिरफ्तार कर लिया। जानलेवा हमला करने के आरोप में दोनों का चालान कर दिया है।