Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • मानसिक तनाव के चलते दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मानसिक तनाव के चलते दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By on March 16, 2022 0 214 Views

रामनगर।बीते दिनों रविवार को एक दुकानदार ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।मृतक पिछले कुछ समय से कर्ज़ के चलते तनाव मैं था और कई लोगों का कर्जा वापस करना था।उसकी परचून की दुकान थीं और उसने सामान उधार ले रखा था और लोग पैसों के लिए चक्कर लगा रहे थे।इसी तनाव मैं आकर उसने आत्महत्या कर ली।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रीता देवी ने पुलिस को तहरीर मैं बताया कि उसके पति धर्मेंद्र कुमार निवासी चंद्रनगर मालधन को सचिन बाटला निवासी गड़ीनेगी थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर और अभिनव अग्रवाल निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर( मालिक ए आर इंटरनेशनल फर्म) द्वारा खुद के पति धर्मेंद्र कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया और पति द्वारा आत्महत्या कर ली।बताया कि उनके पति के साथ लेनदेन को लेकर दोनों के द्वारा झड़प भी की गई।इसी तनाव के चलते उनके पति ने आत्महत्या कर ली।कोतवाल ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।